*जनपद मुज़फ्फरनगर*
*जीरो ड्रग्स अभियान - मुज़फ्फरनगर पुलिस*
अवगत करना है कि आज दिनाँक-02.12.2019 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा जनपद को *नशा मुक्त बनाने एवम ड्रग्स एवं नशे के सामाजिक विकार को मिटाने* के लिये *नगर पंचायत पुरकाजी* में मुज़फ्फरनगर पुलिस एवं जनता द्वारा मिलकर जनपद में चल रहे "जीरो ड्रग्स अभियान" के विषय में थाना क्षेत्र पुरकाजी के *सभी संभ्रात व्यक्तियों को अग्रलिखित अवैध कार्य की सूचना* तत्काल स्थानीय पुलिस या *मोबाईल नम्बर 9690112112 पर अथवा 112 पर देने हेतु *जागरूक किया गया तथा सभी से अग्रलिखित सूचना देने के लिए अपील भी गई I
1-अगर आपके आस पास कहीं भी, कोई भी ड्रग्स/नशे का सामान बेच रहा हो I
2- यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर/खुले में/ हाईवे पर चलती कार/मोटर साईकिल रोककर या बैठकर शराब का सेवन करता हो I
एसएसपी महोदय द्वारा सभी को बताया गया कि *सूचना देने पर आपकी पहचान पूर्णतय गोपनीय रखी जाएगी और आपसे कोई पूछताछ बिल्कुल नही की जाएगी*। मिलकर ही हम इस बीमारी को जड़ से मिटा सकते हैं। इस नंबर और सूचना को अधिक से अधिक साझा करें।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फनरगर*