स्टूडेंट्स के लिए करियर कॉउंसलिंग सभा

आज गाँधी वाटिका में dav कॉलेज के nss शिविर में करियर कौंसलर स्मृद्धि tyagi दीदी द्वारा स्टूडेंट्स को करियर और योगा विषय पर सम्भोधन दिया. बहुत ही सरल तरीके से महत्वपूर्ण विषय को स्टूडेंट्स को उन्होंने समझाया. साथ ही योगा भी कराया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शशि शर्मा जी, उषा चौधरी जी kv एडिटर मुकुल दुआ डॉ सुरेंद्र पाल जी डॉ कुलदीप जी डॉ योगेश जी द्वारा स्मृति चिन्ह से उप्र. योगा कोर्डिनेटर समृद्धि tyagi दीदी को सम्मानित किया गया.  गाँधी वाटिका सभापति पवन छाबड़ा घनश्याम dhingra सोमनाथ भाटिया जी ने देश भक्ति गीत सुनाया.