आइडियल किड्स में मनाया गया सेना दिवस
मुज़फ्फरनगर झलक न्यूज़..नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में 72 वाँ सेना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया | इस अवसर पर आर्मी के परिवेश में सजे नन्हें-मुन्ने भी मानो सेना के जवानों जैसे शौर्य अपने भीतर अनुभव कर रहे हो ऐसा प्रतीत हो रहा था | बच्चों ने उन्हें सलामी देकर अपने देश की सेना के प्रति अपना कृतज्ञता ज्ञापित की |
निदेशक पी० के० के जैन ने सभी को "सेना दिवस" की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि मैं अपने पूरे आइडियल किड्स परिवार के साथ, मां भारती की आन बान शान, साहस, शौर्य और पराक्रम की धनी भारतीय सेना को सलामी देता हूँ | जिसके कारण आज हमारे राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक अपने को पूर्ण सुरक्षित अनुभव कर रहा है |
प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारत में सेना दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल के० ऍम० करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बूचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी इस दिन दिल्ली के परेड ग्राउंड पर आर्मी के परेड़ का आयोजन होता है | यह आर्मी डे के तमाम कार्यक्रमों में से सबसे बड़ा आयोजन होता है | इंचार्ज नीता अग्रवाल ने सभी बच्चों को भारतीय सेना का परिचय कराते हुए महत्व बताया | कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा |🌈