आइडियल किड्स में देशभक्ति

आइडियल किड्स के नन्हे-मुन्ने देश भक्ति में झूमे


     25 जनवरी, नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में द्वि दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक पी० के० जैन ने किया, एवम सभी को आइडियल किड्स परिवार की ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं,सुशिक्षित एवं संस्कारित बालक राष्ट्र की धरोहर है|मुझे विश्वास है कि ये नन्हे-मुन्ने अवश्य ही राष्ट्र के आदर्श नागरिक बनेंगे|
             इस अवसर पर बच्चों ने देश रंगीला, ताकत वतन की, ये देश है वीर, रंग दे बसंती, जिंदगी मौत ना बन जाए एवं वन्दे मातरम् की प्रस्तुति से अपने सभी महान देश भक्तों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सभी को देश प्रेम के रंग में रंग दिया |
            इंचार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चों को गणतंत्रता दिवस का महत्व बताया | कार्यक्रम को सफल मनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा |