"आइडियल किड्स में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस"
24 जनवरी, नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में "राष्ट्रीय बालिका दिवस" हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, जिसके अंतर्गत बालिकाओं के लिए गेम्स का आयोजन भी किया गया | स्कूल में ही बालिकाओं ने एक रैली भी निकाली जिसमें उन्होंने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", " बेटी है भारत की शान", "वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी होती है बेटी", "हर क्षेत्र में आगे बेटी" एवं "मुझे गर्व है कि मैं भारत की बेटी हूँ" आदि नारों के माध्यम से संदेश दिया कि समाज में बालिकाओं के प्रति भेदभाव समाप्त होना चाहिए |
स्कूल निदेशक पी० के० जैन ने बालिका दिवस पर उन सभी माता-पिताओ को बधाई दी कि जिनके घर "बेटी" जन्मी है | साथ ही राष्ट्र की सभी बालिकाओं को आर्शीवाद देते हुए कहा कि चूँकि नारी दहलीज के दीपक की भांति दो कुलों को प्रकाशित करती है अतः प्रत्येक बालिका को साक्षरता के साथ संस्कारित होना भी नितांत आवश्यक है | जिसके लिए उसे भारत की महान विभूतियों का जीवन चरित्र एवं आध्यात्मिकता का ज्ञान होना ही चाहिए |
इंचार्ज नीता अग्रवाल ने सभी बालिकाओं को मेहनत करने की प्रेरणा दी | कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा |
आइडियल किड्स स्कूल में बालिका दिवस