मुज़फ्फरनगर प्रे. बड़ी खुशखबरी : नहीं है बैंक जाने की जरूरत, अब किसी भी डाकघर से निकाल सकते हैं पैसा, डाक विभाग ने पूरे देश में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम ( AEPS - Aadhaar Enabled Payment System ) योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे। बस ग्राहक का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। ये योजना पूरे देश में लागू हुई है। विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB - Indian Post Payment Bank ) के एक साल पूरा होने के मौके पर यह योजना शुरू की गई है। जानकारी श्री वीर सिंह जी सीनियर सुपरिंटेंडेंट of पोस्ट ऑफिस द्वारा दी गई.
AEPS से क्या-क्या सुविधा मिलेगी
- देश के किसी भी कोने से, किसी भी बैंक में खाता हो डाकघर के जरिए पैसा निकाल सकेंगे।
- किसी भी बैंक से पैसा अपने IPPB के खाते में ट्रांसफर ( Money Transfer ) कर सकेंगे।
- माइक्रो एटीएम ( Micro ATM ) की पुल मनी सुविधा से दूसरे बैंकों से पैसा आसानी से घर बैठे ट्रांसफर करवा सकते हैं
- अगर ग्राहक ब्रांच आफिस या विभाग के 300 मीटर के दायरे में लेनदेन करता है तो सुविधा निशुल्क होगी। इससे दूरी होने पर डोर स्टेप चार्ज ( Door Step Charge ) लगेगा।
- AEPS से जुड़ने के बाद डाकिया ही बैंक बैलेंस ( Balance Enquiry ), मिनी स्टेटमेंट ( Mini Statement ), कैश विड्रॉल ( Cash Withdrawal ) और अन्य इंक्वायरी देगा।
AEPS सुविधा के लिए क्या होना चाहिए जरूरी
- चाहे आप देश के किसी भी कोने में हो लेकिन आपके क्षेत्र में डाकघर होना जरूरी है।
- ग्राहक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है।
- ग्राहक का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी हाेना चाहिए। गांव हो या शहर हर जगह अब बैंकिंग ( Banking ) की सुविधा बेहद आसान होगी। साथ ही बैंक की लंबी कतारों से परेशान लोगों की भी राहत मिलेगी। इसके लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी। जी हां अब आप आधार कार्ड ( Aadhar Card ) से बैंक खाते का पैसा अपने नजदीकी डाकघर ( Indian Post Office ) से भी निकाल सकेंगे।