शाखा समृद्धि व् मंजरी द्वारा मकर सक्रांति पर खिचड़ी वितरण, स्वच्छता मिशन का विशेष ध्यान
सेवा कार्य की श्रंखला. भारत विकास परिषद् , मुज़फ्फरनगर की शाखा समृद्धि व् मंजरी द्वारा ASJ ग्रांड प्लाजा मॉल प्रांगण में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंघल, शाखा अध्यक्ष श्री संदीप जैन तथा मंजरी शाखा अध्यक्ष नीरा सिंघल द्वारा किया गया। शाखा सचिव डॉ प्रवेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष सचिन मोहन गोयल व् महिला संयोजिका अंजू मित्तल द्वारा व्यवस्थित कार्यक्रम में अनेक राहीजन तथा विद्यार्थीगण लाभान्वित हुए। पूर्वाध्यक्ष मनोज सेठी के अनुसार कार्यक्रम में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा निर्देशित स्वच्छता मिशन का विशेष ध्यान रखा गया। एक भी दोना अथवा सामग्री बाहर ना गिरे इसके लिए चारो और व्यवस्था बनाई गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री संदीप जैन द्वारा आगामी सेवा कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गयी। शाखा द्वारा निकट भविष्य में एक कन्या विवाह का आयोजन भी शाखा सदस्यों के सहयोग से कराया जायेगा। एक विशाल रक्त दान शिविर लगभग ४०० यूनिट का लक्ष्य रखते हुए लगाया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत मित्तल व् कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल जी की उपस्थिति कार्यक्रम को शोभायमान किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे सुमित रॉयल, पूर्वाध्यक्ष अजय गुप्ता, मंजरी शाखा सचिव लोचन बंसल , कोषाध्यक्ष ऋचा गुप्ता, अमर माहेश्वरी, सुरेंद्र नाथ मित्तल, आशीष अग्रवाल, सचिन सिंघल, अजय अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, शतांशु, अजय अरोरा व् नीतू जैन।
भारत विकास परिषद मंजरी द्वारा नर सेवा नारायण सेवा