बुढ़ाना पुलिस ने पशु चोर पकड़े

मुज़फ्फरनगर. मुज़फ्फरनगर पुलिस मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गयी कि * 36 पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 शातिर पशु चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 भैंस, अवैध शस्त्र व टाटा कैन्टर बरामद किए गए.


*जनपद मुजफ्फरनगर*


अवगत कराना है कि दिनांक 11.01.2020 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 04 शातिर पशु चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया कि जनपद मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर में उन्होने करीब 36 पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम*
*1.* आशिफ पुत्र इदरीश निवासी ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
*2.* राशिद पुत्र शमशाद निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ।
*3.* नईम उर्फ फकरुद्दीन पुत्र शकुर निवासी ग्राम खिरवा थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।
*4.* मोबीन पुत्र इब्राहिम निवासी मौहल्ला मदरसा सादात पुराना बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड।


*बरामदगी*
*1.* चोरी की गयी 05 भैंस
*2.* 01 टाटा कैन्टर नं0 UP 15 ET 2190(चोरी किया हुआ)
*3.* 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर


*नोट-*  *अभियुक्त आशिफ व नईम उर्फ फकरुद्दीन उपरोक्त पर गैगस्टर अधि0, हत्या के प्रयास, चोरी, एन0डी0पी0एस0 आदि संगीन धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।*



     *मीडिया सेल*
 *जनपद मुजफ्फरनगर*