*मुज़फ्फरनगर वासियो के लिये सुविधा
संजीव बालियान केन्द्रीय मन्त्री जी की मेहनत रंग लायी
मुज़फ्फरनगर को तीन नई रेलगाड़ी की सौगात
1-नई दिल्ली से चलकर मेरठ मुज़फ्फरनगर सहारनपुर अम्बाला से चंडीगढ़ से ऊना हिमाचल प्रदेश को अम्ब अंडोरा स्टेशन तक जायेगी
2-मेरठ से चलकर मुज़फ्फरनगर सहारनपुर अम्बाला से रूपनगर ,आनंदपुर साहिब से ऊना हिमाचल प्रदेश स्टेशन तक जायेगी
3-सगम एक्प्रेस जो मेरठ सिटी से इलाहाबाद जाती है वह अब सहारनपुर से चलकर मुज़फ्फरनगर स्टेशन से होकर जायेगी इस ट्रेन से अब खुर्जा अलीगढ़ टुंडला हुआ का सफर हुआ आसान
चंडीगढ़ हिमाचल के लिए ट्रेने चलेंगी