आज दिनांक 28/1/ 2020 कि डी.ए.वी (पी.जी.) कॉलेज मुजफ्फरनगर के b.ed विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा "गंगा-यात्रा" के उपलक्ष में "निर्मल गंगा जागरूकता अभियान" के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों को स्वच्छ एवं अविरल बनाने हेतु महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर महावीर चौक, लाला लाजपत राय चौक, झांसी की रानी, शिव चौक एवं सदर बाजार होते हुए जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में पर्यावरण एवं गंगा संरक्षण संबंधी विभिन्न संदेश लिखी हुई पट्टीकाओऺ तथा विभिन्न नारों से आकाश को गुंजायमान करते हुए नागरिकों को जागरूक किया । रैली का प्रारंभ राष्ट्रसेवक श्री सोमनाथ भाटिया जी, मुकुल दुआ जी, महाविद्यालय प्राचार्य- डॉ० शशि शर्मा जी एवं विभागाध्यक्षा डॉ० सुनीता शर्मा जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ० रेखा रानी, डॉ० संगीता श्रीवास्तव, डॉ० सविता कुमारी, डॉ० प्रीति अग्रवाल एवं राष्ट्रीय सूचना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुरेंद्र पाल एवं श्री योगेश कुमार का विशेष योगदान रहा ।
डॉ सुरेंद्र पाल डॉ० सुनीता शर्मा
कार्यक्रम अधिकारी विभागाध्यक्षा
राष्ट्रीय सेवा योजना अध्यापक शिक्षा विभाग
डी ए वी कॉलेज द्वारा निर्मल गंगा जागरूकता यात्रा