डी ए वी कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा निर्मल गंगा जागरूकता प्रोजेक्ट

मुज़फ्फरनगर. डीएवी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में गंगा यात्रा के उपलक्ष में निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जल है तो कल है विषय पर एक अंतर महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न महाविद्यालयों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.  इसके अलावा रामराज गार्डन इंटर कॉलेज में एनएसएस के छात्रों ने गंगा यात्रा निर्मल गंगा यात्रा बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया,  जिसमें लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. छात्र  कपिल ने रागिनी एवं राजन ने गंगा गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुरेंद्र पाल जी डॉक्टर कुलदीप सिंह जी डॉक्टर योगेश कुमार जी  मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ शशि शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया. इस दौरान डॉ सुनीता शर्मा डॉक्टर सविता कुमारी आदि उपस्थित रहे.