देश की आइकॉन नेहा तोमर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित


मुज़फ्फरनगर मखियाली की बेटी और आइकॉन नेहा तोमर इंटरनेशनल शूटर खिलाडी को गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.  इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव जी ने भी सम्मान किया. कार्यक्रम में उनकी माता रेनू तोमर एसपी टी बीबी चौरसिया मुकुल दुआ एडिटर डॉ रजत  जिंदल भी उपस्थित रहे. राजसेवक सोमनाथ भाटिया जी ने भी उभरती खिलाड़ी नेहा तोमर को आशीर्वाद दिया. समाजसेवी बिना शर्मा जी ने भी नेहा तोमर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. The वर्ल्ड स्टार शूटिंग रेंज पर नेहा तोमर का सभी स्टूडेंट्स द्वारा स्वागत किया गया. नेहा तोमर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी. 
26 जनवरी 71वे गणतंत्र दिवस पर इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर जिनकी जिले के लिए विभिन्न उपलबिया रही जिनमे मुख्य रूप से  वर्ल्ड कप 2018 में 50 मीटर थ्री पिस्टल में व्यक्तिगत सिल्वर टीम में गोल्ड मेडल एवं एशियन चैंपियनशिप कुवैत में सिल्वर,  वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना रहा. कई नेशनल मेडल भी ले चुकी हैं. मुज़फ्फरनगर मखियाली का नाम विश्व  पटल पर रौशन किया.  
साथ ही नेहा जी के पिता राजीव तोमर की मदर रेनू भी शूटर है और स्वयं बेटी की गुरु भी हैं. उनका शूटर खिलाडी  बेटा निशांत तोमर मानवी भी उपस्थित रहे   इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव जी ने भी सम्मान किया. कार्यक्रम में उनकी माता रेनू तोमर एसपी टी बीबी चौरसिया मुकुल दुआ एडिटर डॉ रजत  जिंदल भी उपस्थित रहे. राजसेवक सोमनाथ भाटिया जी ने भी उभरती खिलाड़ी नेहा तोमर को आशीर्वाद दिया. समाजसेवी बिना शर्मा जी ने भी नेहा तोमर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. The वर्ल्ड स्टार शूटिंग रेंज पर नेहा तोमर का सभी स्टूडेंट्स द्वारा स्वागत किया गया. नेहा तोमर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी. 
26 जनवरी 71वे गणतंत्र दिवस पर इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर जिनकी जिले के लिए विभिन्न उपलबिया रही जिनमे मुख्य रूप से  वर्ल्ड कप 2018 में 50 मीटर थ्री पिस्टल में व्यक्तिगत सिल्वर टीम में गोल्ड मेडल एवं एशियन चैंपियनशिप कुवैत में सिल्वर,  वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना रहा. कई नेशनल मेडल भी ले चुकी हैं. मुज़फ्फरनगर मखियाली का नाम विश्व  पटल पर रौशन किया.  
साथ ही नेहा जी के पिता राजीव तोमर की मदर रेनू भी शूटर है और स्वयं बेटी की गुरु भी हैं. उनका शूटर खिलाडी  बेटा निशांत तोमर मानवी भी उपस्थित रहे