गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में क्रिएटिव पोस्टर प्रतियोगिता

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक क्रियेटिव पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज के अन्तर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने बढचढकर भाग लिया तथा गणतंत्र दिवस विषय पर रंगारंग चित्रकारी प्रस्तुत की, प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में व निर्णायक मण्डल में डा० निशा गुप्ता (विभागाध्यक्षा) व डा0 वंदना वर्मा ललित कला विभाग, जैन कन्या पाठशाला पी0जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर से उपस्थित रही जिन्होने छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की सराहना करते हुए उन्हें कला जगत में एक सफल भविष्य - बनाने के लिए कला के नये आयामों से परिचित भी कराया।
प्रतियोगिता दो वर्गो में की गई जिसमें प्रथम वर्ग में बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने व द्वितीय वर्ग में बी0एफ0ए0 द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में विजयी रहे विद्यार्थियों में प्रथम स्थान बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष से आर्यन, द्वितीय स्थान अनमोल सोनी व तृतीय स्थान रितिका शर्मा ने प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में युक्ता सैनी प्रथम स्थान पर अनन्या द्वितीय स्थान पर व सोनाली तृतीय स्थान पर रहे।
एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल, डा0 सचिन गोयल व विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभाग विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, कुमार वैभव, ज्योति, कमर रजा, कृष्ण कुमार, प्रिंस चौधरी, संकेत जैन, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का योगदान रहा।
मीडिया प्रभारी