नेक कार्य.... दुनिया में सबसे तेज नज़र वाले जीव बाज की रक्षा की. घायल बाज को आशुतोष parul कुमार ने ट्रीटमेंट दिलाकर किया फारेस्ट विभाग के सुपुर्द. गाँधी कॉलोनी वासी श्री आशुतोष कुमार गली नंबर 12 में रहते हैं कल शाम से उनकी छत पर एक बाज आकर बैठ गया था, जिसे उड़ने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने जिला चिकित्सालय पशु विभाग को फोन करके अस्पताल से एक चिकित्सक को बुलवाया. डॉक्टर ने बाज को इंजेक्शन लगाया, ट्रीटमेंट दिया. बाज किसी वजह से घायल हो गया था. अब ठीक है. बाज एक ऐसा जीव जंतु है जिसे कुदरत ने ऐसी आंखें दी है जो आकाश से धरती तक देख सकता है. फॉरेस्ट विभाग की टीम गांधी कॉलोनी आई. उन्होंने बाज को सुरक्षित ऑफिसर को सुपुर्द कर दिया और इस प्रकार दया भावना दिखाते हुए एक परिवार ने बाज की जान बचायी 🌈
घायल बाज की रक्षा कर वन विभाग को सौंपा