जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा एस डी कॉलेज स्टूडेंट्स को caa जानकारी

एस डी कॉलेज के छात्र छात्राओं को बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी द्वारा आज सीएए की जानकारी दी गई. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ एस सी वार्ष्णेय जी और डॉ बबिता गुप्ता जी डॉ पल्ल्वी गर्ग डॉ गौरव जी द्वारा जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी का पुष्प भेंट कर स्वागत किया. छात्र छात्राओं ने जिलाध्यक्ष  श्री विजय शुक्ला जी द्वारा बताये गए नागरिकता संशोधन बिल की जानकारी को बहुत धयान से सुना.  एडिटर मुकुल दुआ द्वारा भी नागरिकता से सम्बंधित प्रश्न उत्तर कर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया.  स्टूडेंट्स ने caa जानकारी पर जिलाध्यक्ष बीजेपी विजय शुक्ला पर आभार व्यक्त किया. राष्ट्र सेवक सोमनाथ भाटिया जी ने भी सुभाष चंद्र बॉस जी के जीवन की बाते स्टूडेंट्स को बताई. रेनू तोमर जी ने भी स्टूडेंट्स को आशीर्वाद दिया गया🌈