*किड्जी जानसठ रोड पर लोहरी का आयोजन*
नन्हे मुन्नो ने लिया लोहड़ी नृत्य का आनंद
जानसठ रोड स्थित किड्जी प्री स्कूल मे लोहरी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व का महत्व समझाने के लिए बच्चो को पंजाबी परिधान मे बुलाया गया साथ ही उन्हें बताया गया कि यह नई ऋतु के आगमन प्रतीक है।बच्चो ने पंजाबी गीतों पर पंजाब का पारंपरिक नृत्य भंगड़ा किया व स्कूल को पंजाबी थीम में सजाया गया। बच्चो ने पकौड़ी, मेवे, रेवड़ी, मूंगफली, व पोप्कोर्न् का लुत्फ उठाया। बच्चों ने लोहडी के चारो ओर चक्कर लगाए और लोहडी जलायी। स्कूल की सेन्टर हैड प्रियंका जिँदल ने बच्चों को बताया की लोहडी पौष मास की अंतिम रात्रि में मनाई जाती है।यह सर्दियों के जाने तथा बसंत क आने का संकेत होती है। लोहडीे रबी की फसल की कटाई से जुड़ा हुआ है। किसान इस दिन रबी की फसल जैसे- मक्का, तिल, गेहूं, सरसों, चना आदि को अग्नि को समर्पित करते है और भगवान का धन्यवाद करते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल की सेंटर हैड प्रियंका जिंदल तथा एकेडमीक कोर्डिनेटर अदिति जैन, व रिम्पी तनेजा, सोनम अरोरा, अन्जु कुमार, निधी मित्तल, नितिका गर्ग, लक्ष्मी डबराल, हिमानी व सोनिया चावला व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
को -ऑर्डिनेटर
किड्जी जानसठ रोड