झलक न्यूज़.
मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस अकैडमी ने कोलकाता डांस प्रतियोगिता में 9 मैडल और राधा माधव संगीत कला केंद्र डांस प्रतिभागियों ने 11 मैडल प्राप्त कर कोलकाता में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी और राधा माधव संगीत कला केंद्र ने कोलकाता में वेस्ट बंगाल आसनसोल रविंद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कंपटीशन में 20 मैडल जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर नाम रौशन किया. यह जानकारी उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप रजिस्टर्ड के जनपद मुजफ्फरनगर प्रभारी मोहन अरोरा ने दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में जबरदस्त डांस कंपटीशन का आयोजन किया हुआ था जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी और राधा माधव संगीत कला केंद्र साकेत ने 20 मेडल जीते. पैरा मे सीमा बंसल, श्रवण कटारिया, प्राची ने गोल्ड मैडल जीता, वही राधा माधव संगीत कला केंद्र आराध्या डबराल, सलोनी त्यागी और मैजिक डांस अकैडमी के केशव, शावेज ने गोल्ड मेडल जीता और मैजिक डांस अकैडमी की अनन्या, कनिका, राधा माधव संगीत कला केंद्र से भव्या शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता और मैजिक डांस अकैडमी की जतिन राधा माधव संगीत कला केंद्र के शुभ त्यागी ने ब्रोंज मैडल जीता, वही मुज़फ्फरनगर के मैजिक डांस अकैडमी सुपर मोम मंजू जी ने सिल्वर मैडल और मोनिका को बेस्ट डांस अवार्ड मिला एवं राधा माधव ग्रुप ने सृष्टि ,शगुन, भव्या, विख्याति , अवनी कौशिक, आराध्या, अवनी वत्स, ने गोल्ड मेडल जीत कर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया. डांस स्पोर्ट्स काउंसलिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने मोहन अरोरा को प्रतिभाशाली बताया. राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप रजिस्टर्ड के सचिव रजनीकांत ठाकुर ने डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा की जमकर तारीफ की, वही राधा माधव ग्रुप की जबरजस्त परफॉरमेंस से सभी का मन मोह लिया और सभी खड़े होकर तालियां बजाने लगे | मैजिक डांस एकेडमी की संचालिका अंजू अरोरा और राधा माधव संगीत कला केंद्र की डायरेक्टर विनीता गोयल, मनोज गोयल, कोरियोग्राफर अपर्णा और शुएब ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व धन्यवाद दिया. राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कंपटीशन में मुख्य आकर्षण मुज़फ्फरनगर के प्रतिभागी रहे.
कोलकाता में डांस स्पोर्ट्स प्रोग्राम में मुज़फ्फरनगर के प्रतिभागी मेडल लाये