लाला लाजपत राय जी का जन्मोत्सव मनाया

आज दिनांक 28 जनवरी 2020 को वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जयंती स्थानीय लाला लाजपत राय चौक पर मनाई गई।इस उपलक्ष में वैश्य अग्रवाल महासभा  द्वारा आयोजित सभा में बंधुओं ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शास्त्री जी द्वारा गायत्री मंत्र का पाठ किया  गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती  अंजू अग्रवाल उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री सुनील सिंघल व संचालन महामंत्री नवनीत कुच्छल ने किया।
सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा वैश्य सभा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी लाला लाजपत राय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तत्पश्चात श्रीमती अंजू अग्रवाल ने लाला लाजपत राय जी को अपनी वाणी के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 
वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघल ने  कहां लाला लाजपत राय जी  के बलिदान ने अंग्रेजों की कब्र खोद दी तथा उनके बलिदान से प्रेरित होकर भारत के लोगों ने ऐसा आंदोलन चलाया कि अंग्रेज भारत में फिर टिक नहीं सके। हमारी युवा पीढ़ी को लाला लाजपत राय जी के  जीवन से त्याग और देशभक्ति की शिक्षा लेनी चाहिए। 
महामंत्री नवनीत कुच्छल ने कहां लाला लाजपत राय जैसी हस्तियां सदियों में गिनी चुनी ही होती है उनका संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है ।
संरक्षक विजय गुप्ता जी ने लाला लाजपत राय जी के द्वारा समाज समाज में किए गए अनेक महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डालकर श्रद्धांजलि अर्पित की सभा को स्वतंत्र सेनानी श्री सोमनाथ भाटिया सुमित गर्ग  समीर मित्तल गोपाल मित्तल ने भी संबोधित किया इसमें मुख्य रूप से राजीव बंसल ,राकेश तायल ,समीर मित्तल, गोपाल मित्तल ,आयुष मित्तल, सुनील तायल शशिकांत मित्तल आदि उपस्थित रहे।