झलक न्यूज़. लायंस क्लब मुज़फ्फरनगर लक्ष्मी द्वारा 5 जनवरी को लायन मुकेश अरोरा,लायन मुकेश कपुर व लायन लावण्य पुरी के सौजन्य से SD ग्लोबल स्कूल जानसठ रोड मुज़फ्फरनगर पर विशाल चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
लायंस आई हॉस्पिटल गाज़ियाबाद के चिकित्सकों द्वारा 137 मरीजों की आंखों की व मोतियाबिंद की जांच करी गयी व ऑपरेशन योग्य 37 मरीजों को हॉस्पिटल भेज कर निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई।
डॉ मयंक अरोरा व डॉ अम्बुज अरोरा द्वारा द्वारा सम्मिलित रूप से 150 मरीजों की ब्लड सुगर , ब्लडप्रेशर व दांतो की जांच की गई। डॉ विवेक अरोरा का भी सहयोग रहा।
लायन मंडलाध्यक्ष लायन संजीवा अग्रवाल, लायन विनय मित्तल(चेयरमैन मल्टीपल कमेटी)लायन कुंज बिहारी अग्रवाल,नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल व लायनेस रीना अग्रवाल(रीजन चेयरमैन) की गरिमामयी उपस्थिति रही समस्त लायन क्लबो की व वरिष्ठ लायन साथियों की उपस्थिति व सहयोग रहा।
समस्त लायन बन्धुओं ने ऐसे समाज सेवा के कार्यक्रमो के निरन्तर आयोजनों का संकल्प लिया
लायंस क्लब लक्ष्मी ने लगाया नेत्र कैंप
• Mukesh Dua Mukul