मुज़फ्फरनगर. प्रे. Mothers pride play school मे आज लोहरी का आयोजन किया गया। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति से समां बंध गया. इसमें स्कूल के सभी बच्चो वैष्णवी , लक्षिका, जप्सीमर , चनप्रीत, गीतांजलि, गर्वित , शुभ, सुभा, दृष्टि आदि रंग बिरंगे वस्त्र पहनकर आये
न खूब मोज़ मस्ती की , नृत्य किया , अग्नि की परिक्रमा करते हुऐ उसमे फुले , रेबड़ी डालते हुऐ अपनी मनोकामना मांगी और लोहरी के महत्व को जाना सभी बच्चो ने अनेक प्रकार के गेम्स खेले और खूब मोज़ मस्ती की। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बताया लोहरी बसंत के आगमन के साथ मनाया जाता है । इस दिन लोग लकड़ी जलाकर अग्नि के चारो और चक्कर काटते हुए नाचते गाते है और आग मे रेवड़ी, मूंगफली, खील , मक्की के दानो की आहुति दी जाती है। इस दिन सबलोग मिल कर खुशियां मानते है। आदमी भंगड़ा और औरते गिद्दा करते है। इस त्यौहार को सफल बनाने मे, प्रिया, अभिका, गरिमा, सोनम, विधि, महक, दिव्या, शगुफ्ता, ऐश का सहयोग रहा।
मदर प्राइड स्कूल के नन्हे मुन्नो ने lohri पर्व मनाया