मकर संक्रांति स्टेशन पर खिचड़ी सेवा

मुज़फ्फरनगर. पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा लोहड़ी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी का वितरण आश्रय गृह शोल्डर हाउस पर किया गया और अपने हाथों से सभी लोगों को खिचड़ी एवं गुड़ का प्रसाद दिया और फिर उन्हीं लोगों के बीच बैठकर खुद भी प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा समाज सेवा करना मेरा बचपन से ही शौक रहा है और जब से मैं इस परिवार से जुड़ी तो समाज सेवा में और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगी हूं मैं आज भी अपने आप को एक चेयरमैन ना मानकर समाज सेविका ही मानती हूं मेरा सपना है मेरे शहर का एक भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल प्रमुख उद्योगपति श्री अभिषेक अग्रवाल पालिका अध्यक्ष की पुत्र वधू श्रीमती वंशिका अग्रवाल डॉक्टर सोनिया लूथरा सभासद  पूनम शर्मा पिंकी  रानी सक्सेना सुदेश बक्शी  लक्ष्मण टीएस आरडी पौडवाल कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद समाजसेवी देवराज पवार एसके बिट्टू एवं पालिका के अन्य अधिकारी  एवं कर्मचारी मौजूद रहे