मुज़फ्फरनगर. मोरना डिग्री कालिज में भाजपा के तीन मंडलो की बैठक आयोजित की गयी जिसमे आगामी 22 जनवरी को मेरठ में माननीय राजनाथ सिंह जी की रैली को सफल बनाने हेतू बसों की समुचित व्यवस्था , पर्याप्त संख्या और भोजन व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी । डा वीरपाल निर्वाल जी विधान सभा संयोजक के नेतृत्व में कार्य योजना को तैयार किया गया ।युवा नेता और जिला उपाध्यक्ष अमित राठी ने कार्यकर्ताओं को बसों को पूरी तरह भरकर ले जाने का आव्हान किया ।तीनो मंडल अध्यक्षों डा वीरपाल सहरावत , सतनाम बंजारा ,और दिनेश सैनी ने अपने अपने मंडलों से पर्याप्त संख्या भेजने का आश्वासन दिया । संचालन रामकुमार शर्मा सह संयोजक ने किया । अन्य लोगों में अरुण कुमार ,योगेश कुमार , ब्रजवीर सिंह , मनोज कुमार , अजय कृष्ण ,महेंद्र चौहान , वीरेंदर चौहान , सोमदत्त कश्यप , विजय राठी , विक्रम सिंह ,तुषार सालर , सोहन वीर , अंकित , रविन्द्र ककरौली , अनुज गोयल , आदि बहुत से कार्यकर्ता बंधू मौजूद रहे ।
मोरना डिग्री कॉलेज में बीजेपी मंडल बैठक