बचपन से रेसलर इंटरनेशनल चैंपियनशिप बेल्ट का सपना पूरा किया
मुज़फ्फरनगर निवासी श्रीमती नूतन सरन और श्री अतुल सरन जी के सुपुत्र शिवम सरन का इंटरनेशनल चैंपियन शिप बेल्ट प्राप्त करने का सपना बैंकॉक में पूरा हुआ. एस डी पब्लिक के छात्र शिवम सरन wresling की दुनिया में कदम रख चुके है और विभिन्न प्रतियोगिता जितने के बाद विदेश में भी मुज़फ्फरनगर भारत का नाम रौशन कर रहे है. गत दिवस बैंकॉक में इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन थइलैंड pro wrestling और wrestle square द्वारा किया गया जिसमे प्रतिद्वंदी रेसलर को रिंग में शिवम सरन ने गोद में उठाकर पटकनी दी. रेसलर शिवम इंटरनेशनल चैंपियनशिप बेल्ट से सम्मानित किया गया साथ ही 46000 cash प्राइज से नवाजे गए. शिवम सरन पढाई में भी हमेशा आगे रहे. अब रेसलिंग की दुनिया में छाए हैं. मुज़फ्फरनगर के गाँधी कॉलोनी निवासी shivam ने फ़ोन पर बैंकॉक से एडिटर को जानकारी दी. 🌈
मुज़फ्फरनगर के रेस्लर शिवम सरन को इंटरनेशनल चैंपियनशिप बेल्ट