मुज़फ्फरनगर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित वातावरण हेतु गश्त

मुज़फ्फरनगर जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न करानेहेतु डीएम एसएसपी द्वारा कड़े प्रबंध


 आज दिनांक 10.01.2020 को DM सुश्री सेल्वा कुमारी जे. महोदया एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा दिन शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमण किया तथा डियूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ डियूटी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर पुलिस ने हर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा रखी. वही आला अधिकारी स्वयं गस्त करते रहे 


      *मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*