भारतीय सेना के लिए युवाओं ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर के इतिहास मे भारतीय सेना के ब्लड बैन्क AFTC दिल्ली केन्ट का मुजफ्फरनगर मे दिनांक 7 जनवरी 2020 को प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आयोजक बिंदल पेपर मील , मिशन वन्देमातरम दा ट्रस्ट , शहीद भगत सिंह सेवादल रहे खराब मौसम के रहते हुऐ सारा दिन बारिश होती रही फ़िर भी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रक्तदान करने से रोक नही पायी 127 यूनिट रक्तदान सेना के ब्लड बैन्क और 40यूनिट रक्तदान जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के ब्लड बैन्क टीम को किया गया. रक्तदान करने वालो मे सीमा सिंह भाभी जी , निधी जी चंचल शर्मा ,संगीता ,वतिका , विकास बिंदल , शक्ति चौहान , घनश्याम अग्रवाल ,पुलकित अग्रवाल , बिट्टू पाल , अभिषेक जैन (ऐस्ट्रोलॉजिशट) , इन्द्रजीत धवन ,मनीष तोमर ,अनिल खुबबापुर , अमित राठी प्रमुख जी , सत्यव्रत बालीयान जी ,ऋषभ भारद्वाज , अनिल कुमार शास्त्री ,आशु चौहान, आशु पंवार , आशु गुप्ता खतौली ,अमित त्यागी , लोकेश तनेजा , आशीश छाबड़ा , सुनील छाबड़ा , अतुल जी मेरठ से , तनवीर जी , प्रशांत बक्शी ,सुधीर राठी ,अमित कुमार ,निर्भया सिंह ,लव गर्ग ,अरविन्द नेहरा , शुभम चौधरी ,अंकुर शर्मा ,शशि धर , भक्ति नाथ ,भगवान सिंह ,हर्वीन्द्र ,दिनेश रावत ,प्रवीण कुमार ,माँगेराम ,विजय कुमार ,दिनेश ,रजत वर्मा ,मनोज कुमार ,जितेंद्र ,नवीन कुमार ,अनिल कुमार ,अनिल कुमार ,गौरव गर्ग ,पुलकित सिंघल ,देवेन्द्र ,चिन्तन अरोड़ा ,आशीश शर्मा ,अंकित तोमर , अनुज गुप्ता ,आकाश चौधरी ,केशव अरोड़ा , अमित कुमार गुरनाम (उत्तर प्रदेश पुलिस ) आदि ने अपने साथियों के साथ रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालो मे दीपक कुमार पंघाल ने अपना 130वा रक्तदान किया.
एस ओ जी टीम मुजफ्फरनगर की पुलिस टीम मे रक्तदान शिविर मे अपने साथियों के साथ बढ़ चढ़ कर 10-12यूनिट रक्तदान किया
मुख्य अतिथि मे एसपी ट्रेफिक , डॉक्टर ब्रग्रेडियर गुरदीप सिंह मन्चंदा (रक्तकोष अधिकारी ) बेगराजपुर मेडिकल , मुजफ्फरनगर , राजेंद्र काठी, नरेश अरोड़ा , जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा जी , सदर ब्लड प्रमुख अमित चौधरी जी , सत्यव्रत बालियांन रहे. जिन्होने सभी रक्तदाताओ को प्रशस्तीपत्र और मेडेल पहना कर रक्तदाताओ को हौसला बढ़ाया.
रक्तदान शिविर मे सहयोग करने वाले विकास बिंदल जी , अखिल तागडा जी , पम्पी कुमार धंगर ,अनिल खुबापुर , मनीष मखयाली ,हिमांशु , दीपक सक्सेना जी , सौरव नरुला, विकास शर्मा जी , अभिनव राजपूत , हिमांशु , इन्द्रजीत धवन , सुनील जैन अर्चना जैन ,विजय अरोड़ा , रश्मिकान्त बत्रामौजूद रहे
मिशन वन्देमातरम दा ट्रस्ट (रजि.) संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष दीपक कुमार पंघाल जी इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन का श्रेय अपने मुजफ्फरनगर के सभी साथियों और रक्तदाताओ को दिया, जिन्होने सदैव रक्तदान कर जीवन रक्षा का संकल्प लिया हुआ है.