मुज़फ्फरनगर पालिका चेयरमैन ने सर्दी में जरूरतमंद लोगो की सुध ली

ठण्ड में जरूरतमंद बेसहारा लोगो की सुध लेने पहुंची पालिका चेयरमैन 
मुज़फ्फरनगर. बढ़ती ठण्ड में बेसहरा लोगो के लिए आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा शेल्टर हाउस साईं धाम मंदिर के सामने एवं अन्य जगहों पर मूंगफली और रेवड़ी लेकर पहुंची और सबको वितरण किया. सबसे पहले पालिका अध्यक्ष शेल्टर हाउस पहुंची और संबंधित कर्मचारी से रजिस्टर लेकर रात्रि में विश्राम कर रहे लोगों के बारे में पूछा,  उसके बाद रेवड़ी एवम मूंगफली अपने हाथों से बाटी और सभी लोगों से पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं है. उपस्थित सभी लोगों ने व्यवस्था से संतुष्टि जताई फिर भी पालिका अध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिए की ठंड के मद्देनजर रात्रि 9:00 बजे के बाद एक अतिरिक्त कंबल दिया जाए. पालिका अध्यक्ष  ने कहा किसी को कोई परेशानी हो किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे फोन करके तुरंत बताएं,  फौरन व्यवस्था की जाएगी. शेल्टर हाउस के बाहर अलाव में हाथ सेक रहे लोगों से पालिकाध्यक्ष ने पूछा रोज लकड़ी डल रही हैं या नहीं. सभी लोगों ने कहा रोज पालिका गाड़ी आकर लकड़ी डाल जाती है. इसके बाद साईं धाम के सामने रह रहे लोगों को मूंगफली एवं रेवड़ी का वितरण किया.  पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल पति इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल सभासद पिंकी लक्ष्मण अरविंद धनगर श्रीमती सुशीला श्रीमती प्रभा पीहू अग्रवाल युवराज अग्रवाल अविका अग्रवाल एसके बिट्टू सहित कई लोग साथ रहे.