मुज़फ्फरनगर. नई मंडी पुलिस ने डीजल पेट्रोल मिलावट खोर 3 पकड़े. नई मंडी सीओ द्वारा बताया गया
*पेट्रोल व डीजल में मिलावट कर उसे बेचने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 लाख 30 हजार रुपये कीमत का करीब 1800 लीटर अपमिश्रित पदार्थ बरामद हुआ है.
*जनपद मुजफ्फरनगर*
अवगत कराना है कि दिनांक 10.01.2020 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस व खाघ एवं रसद विभाग टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को भोपा पुल बाईपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण पेट्रोल व डीजल में मिवावट कर उसे बेचने का कार्य करते थे जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अपमिश्रित पदार्थ बरामद किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम*
*1.* सुनील कुमार पुत्र करन सिंह निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली जनपद मु0नगर।
*2.* सलमान पुत्र अहसान निवासी रुडकली थाना भोपा जनपद मु0नगर।
*3.* दानिश पुत्र कामिल निवासी रुडकली थाना भोपा जनपद मु0नगर।
*बरामदगी*
*1.* 09 ड्रम में करीब 1800 लीटर अपमिश्रित पदार्थ(कीमत करीब 01 लाख 30 हजार रुपये)
*2.* 01 गाडी बुलेरो मेक्स नं0 UP 12 AT 7875
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*