*समाधान दिवस, थाना सिविल लाइन और नई मंडी में पहुंचे डीएम एसएसपी
*D.M. महोदया व SSP महोदय ने जनसमस्यांए सुनकर दिए निस्तारण हेतु दिशा निर्देश*
अवगत करना है कि आज दिनांक-18.01.2020 को *समाधान दिवस पर D.M. महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जै व SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* ने थाना सिविल लाइन पर *जनसमस्याओं को पूर्ण रूप से सुनते हुए समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु* सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए गए है तथा *SSP महोदय द्वारा थाना सिविल लाइन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए थाना के अवागन्तुक तथा जन शिकायत रजिस्टर* का भी अवलोकन किया गया I
*मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*