New होराइजन स्कूल के बच्चे मकर संक्रांति पर अपना घर आश्रम में सेवा करने पहुंचे

मुज़फ्फरनगर झलक न्यूज़...परिक्रमा मार्ग पर स्थित न्यू होराइजन स्कूल में मकर सक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से रंग बिरंगी पतंगे बनाई और इस अवसर पर बच्चों द्वारा एकत्रित सामग्री (दालें ,चावल, चीनी बिस्किट ,खिचड़ी, गर्म कपड़े ,जूते, मौजे) आदि का वितरण शुक्रताल में स्थित 'अपना घर आश्रम 'में जाकर किया तथा वहां के लोगों को एक समय का भोजन खिलाया और वहां पर उपस्थित सभी लोगों से मिले । इसके बाद विद्यार्थी अनाथ आश्रम में गए और वहां के अनाथ बच्चों को भी खाद्य सामग्री ,गर्म कपड़े, खेल-खिलौने वितरित किए तथा उनके साथ समय व्यतीत किया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मिनाक्षी मित्तल जी ने बच्चों को बताया कि हम सबको निर्धन व जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।🌈