मुज़फ्फरनगर स्कूली बच्चो ने लोहड़ी अवसर पर ढोल पर नृत्य किया और लोहड़ी मकर संक्रांति के महत्व को जाना. आइडियल किड्स में लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की उमंग रही.आइडियल किड्स में लोहड़ी एवं मकर सक्रांति की उमंग रही. नन्हे बच्चो का उत्साह देखने लायक रहा
13 जनवरी, नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में लोहड़ी एवं मकर सक्रांति का पर्व हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चो को मूंगफली , रेवडी एवं पोपकोर्न का प्रसाद वितरित किया गया जिसका सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक खाकर पर्व की परम्परा को समझा। बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम में वीरा दी लोहरी, ढ़ोल बज़दा, गीदा पावा एवं हुल्ले हुल्लारे की प्रस्तुती से सभी को आन्नंदित किया । लोहड़ी उमंग उत्साहित का प्रतीक है. निदेशक पी॰ के॰ जैन ने कहा है कि स्कूल में सामाजिक पर्वो को मनाने का उददेश्य नन्हें मुन्नो को भारतीय संस्कृति से अवगत करना है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चो का चहुँमुखी विकास होता है । इन्चार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चों को लोहड़ी एवं मकर सक्रांति पर्व के सम्बन्ध में बताया । सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा ।