मुज़फ्फरनगर. आइडियल किड्स में नन्हे-मुन्नों ने मनाया नेता जी का जन्मदिन
23 जनवरी, नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर उनके छायाचित्र के समक्ष भाव भीने श्रद्धा सुमन अर्पित किए | नेता जी के परिवेश में सुभाष चंद्र बोस बने नन्हे-मुन्नों को देखकर आजादी के आंदोलन की उमंग जागृत होती दिखाई दी |
इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति से भारत माता के सपूतों की यादों को जागृत किया कि जिनका राष्ट्र की आजादी में योगदान रहा है, उन्हींमें से एक महान व्यक्ति रहे नेता जी सुभाष चंद्र बोस | आपका जन्म उड़ीसा प्रांत के कटक में 23 जनवरी 1897 को हुआ था, आपकी माता जी श्री मति प्रभावती पवित्र धार्मिक महिला थी एवं पिता श्री जानकी दास जी एक प्रसिद्ध वकील थे पिताजी की इच्छानुसार आपने आई० ए० एस० की परीक्षा तो उत्तीर्ण की, किन्तु नौकरी न कर आजादी की जंग में कूद पड़े एवं आजाद हिंद फौज की स्थापना करके आजादी के यज्ञ में महत्त्वपूर्ण आहुति दी |
इस अवसर पर आइडियल किड्स के निदेशक पी० के० जैन ने नेताजी के जन्म दिवस पर उन्हें आइडियल किड्स परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन आयोजनो के माध्यम से अपने नन्हे मुन्नों को देश के महान व्यक्तियों से परिचित कराना ही आइडियल किड्स का मुख्य ध्येय है |
आइडियल किड्स की इंचार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चों को नेताजी का प्रसिद्ध नारा " तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा " से अवगत कराया | कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा |
नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी को आइडियल किड्स में याद किया गया