निशुल्क शिविर में 300 मरीजों की मुफ्त चिकित्सा

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर*
मुजफ्फरनगर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरनगर के रामपुरी चौराहे के नजदीक स्थित गांव बान नगर में इनरव्हील क्लब 'उड़ान' एवं मुजफ्फरनगर होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया. 
 इस शिविर में लगभग 300 मरीजों को मुफ्त चिकित्सा दी गई महिला रोगों बच्चा के रोगों व अन्य सभी प्रकार के रोगों की चिकित्सा शिविर में की गई. 
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती जसवीर कौर एवं सचिव श्रीमती जिज्ञासा शर्मा मौजूद रहे इसके अलावा श्रीमती संतोष शर्मा ने भी उस शिविर को आयोजित करने में अपना सहयोग दिया। 
होम्योपैथिक एसोसिएशन से डॉक्टर राधेश्याम डॉक्टर विवेक, डॉक्टर सी के शर्मा ,डॉ कुंवर पाल ,डॉक्टर प्रमोद कश्यप, डॉक्टर हिमांशु चौधरी ,डॉ अमित गोली यान, डॉ अशोक ढिगोलिया  आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बीना शर्मा , श्री असद फारूकी, सरदार बलजीत सिंह, चारू गुप्ता,  मुकेश अरोरा ( रनबेकसी),  चंद्रमुखी यादव   उपस्थित रहे।