मुजफ्फरनगर सिख समाज ने आज पाकिस्तान के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च काली पट्टी बांधकर किया. प्रोटेस्ट में भारी संख्या रही और डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेट किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले शुक्रवार को ननकाना साहिब पाकिस्तान में जिस प्रकार कुछ सिरफिरे लोगों द्वारा गुरु घर पर हमला किया गया था जिस कारण गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालु काफी देर तक असुरक्षित रहें, वही पाकिस्तान के पेशावर जिले में कल एक सिख युवक जिसका विवाह था उसकी गोली मारकर हत्या करने के विरोध में और पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी जगजीत कौर के अपहरण धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं को लेकर मुजफ्फरनगर सिख समाज ने आज रोडवेज स्थित गुरुद्वारे से लेकर डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च किया. प्रोटेस्ट शांति पूरन रहा. जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को आहवान किया गया कि वह ननकाना साहिब हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें. अगर पाक सरकार सिखों कि सुरक्षा नहीं करती तो सिख समाज ने यह भी बताया कि आगे इस विषय में जो भी कार्यवाही होगी वह अमृतसर साहिब से जो भी आदेश आएगा उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. आज के प्रोटेस्ट मार्च में जहां पुरुष समाज था वही मातृ शक्ति भी शामिल हुई. मुख्य रूप से प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना महासचिव धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी सरदार हनी सेखो सरदार हरमीत सिंह सरदार हरप्रीत सनी, सतीश मलिक अनमोल छाबड़ा सरदार वजीर सिंह ग्रोवर चरणजीत सिंह कोहली सरदार गुरमीत सिंह सरदार गुरप्रीत सिंह अरविंदर सिंह ट्विंकल छाबड़ा राजेंद्र काठी विनोद डावर धर्मेंद्र वत्स rahul गोयल अमित गुप्ता सूरज पाहुजा विजय वर्मा प्रेमी छाबड़ा पवन छाबड़ा भोला सुनेजा सोमनाथ भाटिया सरदार खुराना जे पी सिंह साहिब सिंह सरदार जितेंद्र पाल सिंह सहित सैकड़ो सिख संगत उपस्थित रही
पाकिस्तान सुधरे, सिख समाज का गुस्सा सड़को पर रोष मार्च, ज्ञापन दिया