पी आर पब्लिक में लोहड़ी पर्व का आयोजन

पीआर पब्लिक स्कूल पचेंडा रोड में लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व हर्षोल्लास से संपन्न।


आज दिनांक 13/01/2020 दिन सोमवार को पीआर पब्लिक स्कूल पचेंडा रोड स्थित स्कूल के विद्यालय के विशाल प्रांगण में लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम खिलाए गए। लोहड़ी पर्व से संबंधित अनेक लोकगीत गाकर बच्चों को लोहड़ी के इतिहास से अवगत कराया गया । सीएमओ मुजफ्फरनगर एवं डीआईओएस मुजफ्फरनगर के आदेश के अंतर्गत एस डी एफएम रेडियो के आर०जे० द्वारा आज विद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम विद्यालय जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य तंबाकू हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है,तंबाकू के सेवन से शरीर में होने वाले विकारों से भी अवगत कराया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंघल ने बताया की लगातार गुटखे या तम्बाकू का सेवन आपके दांत को ढीले और कमजोर बना देते हैं। बैक्टीरिया दांतों में जगह बना लेते हैं जिससे दांतों का रंग बदलने लगता है और धीरे-धीरे दांत गलने भी लगते हैं। शरीर के एंज़ाइम्स पर भी तम्बाकू बुरा प्रभाव डालता है। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में लोहड़ी जलाकर मूंगफली व रेवड़ी तथा पॉपकॉर्न  वितरित किए गए। विद्यालय कि प्रधानाचार्य श्रीमती मानसी सिंघल ने सभी विद्यार्थियों को लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक जी व अध्यापिकाए मोहिनी,गुरप्रीत,दिव्या शर्मा,सीमा आदि का विशेष योगदान रहा।