प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान सदस्य भी CAA पदयात्रा में शामिल हुए

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के बैनर के तहत इस संस्था के सभी सदस्यों ने राहुल गोयल और विजय वर्मा के नेतृत्व में गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में जाकर सी ए ए कानून के समर्थन में अपनी उपस्थिति दिखाई. वहां पर  जनपद प्रभारी मंत्री चेतन चौहान केंद्रीय l मंत्री संजीव बालियान विजय कश्यप  श्री चंद्रमोहन क्रांति गुरु व भाजपा के जिले के सभी एमएलए मौजूद थे. इसके अलावा मुजफ्फरनगर के कोने कोने से लोग आए हुए थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा CAA कानून के समर्थन में जबरदस्त शांति पूर्वक प्रदर्शन किया और उसके बाद पूरे शहर में जुलूस के रूप में शांति पूर्वक व अनुशासन के साथ पूरे शहर में मार्च निकाला,  जिसमें राहुल गोयल विजय वर्मा सुरेंद्र गोयल अमित महेंद्रु राजीव सक्सेना विक्की चावला विपिन पाल सुनील वर्मा सनी श्रवण गुप्ता व अन्य लोग ने भी इस जुलूस में हिस्सा लिया🌈