पुलिस इंचार्ज धीरज सिंह ने नये वर्ष पर रक्तदान कर बचायी जान

ग़ांधी कॉलोनी चौकी पुलिस इंचार्ज धीरज सिंह द्वारा new year पर किया रक्तदान 


मुजफ्फरनगर। दरोगा धीरज सिंह ने नये वर्ष पर रक्तदान कर good work. पुलिस जहाँ अपराधियो पर शिकंजा कस रही है वहीँ अपना रक्तदान कर दुसरो कि जान बचाने में भी पीछे नहीं. जन जन को सुरक्षा देकर शांति का माहौल  देने वाली पुलिस का एक रूप यह भी हैं कि वह एक जरूरत मंद को रक्तदान कर उसकी जान बचाई।
आज थानां नई मंडी क्षेत्र के ग़ांधी कॉलोनी इंचार्ज धीरज सिंह ने एक जसपुर उत्तराखंड से आएं एक व्यक्ति  के लिए नये साल के पहले ही दिन रक्तदान करने एसडी मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचे और रक्तदान किया। 
अनजान की जान बचाने के लिए रक्तदान करने वाले चौकी इंचार्ज ग़ांधी कॉलोनी धीरज सिंह की आमजन सहित सभी अधिकारी वर्ग व पुलिस जन भी सराहना कर रहा हैं तो वही लोगों ने उन्हें मानवता की मिसाल बताया। 
ओर एसआई धीरज सिंह ने कहा कि उन्हें उनके माता पिता ने बचपन से ही सिखाया है कि जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए।