आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 चैंपियन के अंतर्गत रेडियो एस डी 90.8 एफ एम द्वारा श्री बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन नगरिय के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों जैसे पीआर पब्लिक स्कूल, महामना मालवीय इंटर कॉलेज जेपी पब्लिक स्कूल गोल्डन पब्लिक स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज आदि में स्वच्छ सर्वेक्षण कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य श्री बृजेश कुमार प्रधानाचार्य डॉ विनीत चौहान प्रधानाचार्य डॉ बीएस वर्मा प्रधानाचार्य श्रीमती प्रधानाचार्य मानसी सिंघल उपस्थित रहे. छात्र-छात्राओं से अवगत कराया तथा सभी शिक्षकों छात्रों को स्वस्थ के बारे में बताया रेडियो एसडी के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि सभी नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 सिटीजन फीडबैक पर अपनी प्रतिक्रिया दें व जनपद को ज्यादा से ज्यादा अंक देकर अच्छी रैंकिंग देकर अपना सहयोग प्रदान करें. उदय वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर निधीश राज गर्ग ने अनुरोध किया कि सिटीजन फीडबैक का लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचया जाए ताकि हमारा जिला नंबर वन पर आ सके. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई और साथ ही साथ युवाओं के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई गई. इस अवसर पर राहुल शानू कबीर सिक्का अमरप्रीत नंदनी अनमोल आदि उपस्थित रहे.
रेडियो एस डी का प्रयास नगर स्वछता में आए नंबर वन