*रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर 'कुटुम्ब' व किड्ज़ी जानसठ रोड ने पहुंचाई जरुरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान*
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर 'कुटुम्ब' व किड्ज़ी जानसठ रोड के पिछ्ले एक सप्ताह से चल रहे सयुंक्त कार्यक्रम "जॉय ऑफ़ गिविन्ग" का आज समापन रेलवे रोड स्थित 'साई धाम मन्दिर' पर किया गया। इस कार्यकम के अन्तर्गत किड्ज़ी जानसठ रोड पर रोटरी क्लब के सदस्यों व स्कूल के बच्चों के अभिवव्को को उन्के घर में रखे पुराने कपडे, बच्चों के खेल खिलौने, गरम कपडे, जूते, व खाद्य सामग्री को जरुरतमंद लोगो के लिए दान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस के अंतरगत काफी सामग्री स्कूल पर एकत्रित की गई। आज मकर संक्रांति के अवसर पर यह सभी सामग्री, खिचड़ी, व बिस्कुट आदी का वितरण स्कूल के बच्चों व रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा साई धाम मन्दिर पर किया गया। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों व समाज को समझना था की हम सबको निर्धन व जरुरतमंद लोगो की सहायता करनी चाहिए। ये कार्यक्रम लागातर दूसरे वर्ष आयोजित किया गया। इस कार्यकम के सफल आयोजन में स्कूल के डायरेक्टर ड़ॉ रो. रजत जिँदल व सेंटर हैड प्रियंका जिँदल व समस्त स्टाफ़ के साथ रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर 'कुटुम्ब' के अध्यक्ष रो. मुकेश गोयल, सचिव रो. नीरज अगरवाल, कोषाध्यक्ष रो. कपिल बंसल व रो. निशांत गर्ग, रो. संदीप बंसल, रो. प्रफुल गोयल, रो. लोकेश गुप्ता, रो. सँजय सिंघल, रो. शशिकान्त मित्तल, रो. सँजय गर्ग, रो. संजीव कंसल, रो. अंकित गोयल, रो. अभिषेक, रो. सँजय अग्रवाल व एनी संगीता अग्रवाल, एनी रश्मी, एनी साक्षी गर्ग आदी का सहयोग रहा।