संस्कार भारती द्वारा भारत माता पूजन

भारत माता पूजन महोत्सव के पावन अवसर पर संस्कार भारती मुज़फ्फरनगर (मेरठ प्रांत)  द्वारा एक शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन कल दिनाँक 26 जनवरी 2020 को विवेक विद्या मन्दिर,भरतिया कालोनी (शिवलोक) में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणावाणी एवं माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के पश्चात संस्कार भारती के ध्येय गीत से किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गये जिसके उपरांत संस्कार भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष महेन्द्र आचार्य के द्वारा भारतीय संस्कारों एवं संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला गया। संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के चित्रकला प्रमुख प्रवीण सैनी ने संस्कार भारती मुज़फ्फरनगर के कार्यक्रमों की समीक्षा की और वर्ष भर हुये कार्यक्रमों के बारे में बताया व मुज़फ्फरनगर संस्कार भारती द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। 
  तत्पश्चात हुई कविगोष्ठी ने समां बांध दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार रचनाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुविख्यात कवयित्री डॉ० विनय लक्ष्मी भटनागर ने की एवं मुख्य अतिथि रहे आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद त्यागी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एस०डी० इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डॉ० एस०एन० चौहान मौजूद रहे। 
   काव्य गोष्ठी में संस्कार भारती मुज़फ्फरनगर की कोषाध्यक्षा अनुराधा वर्मा सहित सपना, इंदु,अनुराधा,सुमन प्रभा,सविता वर्मा गज़ल,राकेश कौशिक,रामकुमार शर्मा रागी,श्री ब्रह्म प्रकाश,आदित्य आर्य,गोपाल राघव,श्री राकेश दुलारा,विकेश गुप्ता,सुधीर आर्य,प्रेम सुधा,विपुल शर्मा,डॉ० अ.कीर्तिवर्धन आदि महान कवियों के सुन्दर काव्यपाठ से कार्यक्रम की शोभा जगमग हो उठी। 
   कार्यक्रम का शानदार संचालन किया प्रतिभा की धनी प्रतिभा त्रिपाठी ने  व उनके साथ संचालन में सहभागिता की पंकज शर्मा ने।