शाहपुर पुलिस का गुड वर्क
*पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, शस्त्र कारतूस बरामद किए. दिनांक 02.01.2020 को समय 23.00 बजे थाना शाहपुर पुलिस द्वारा *ग्राम निरमानी जाने वाले रास्ते* से दौराने पुलिस कार्यवाही 03 शातिर अवैध शराब तश्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1- रविन्द्र उर्फ रवि जाट पुत्र जयप्रकाश नि0 तमेलागढी थाना दोघट बागपत
2- देवराज पुत्र त्रिपाल नि0 ग्राम तमेलागढी थाना दोघट बागपत
3- धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जगवीर सिंह नि0 ग्राम काकडा थाना शाहपुर जनपद मु0नगर
*फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-सोहनवीर उर्फ टंडर पुत्र दरियाव सिंह नि0 ग्राम काकडा थाना शाहपुर मु0नगर
*बरामदगी का विवरण*
1 25 पेटी शराब HEAT PRIMIUM WHISKY
2 20 पेटी ROYAL STAGE मार्का
3 दो कनस्तरी 5.5 लीटर अपमिश्रित शराब
3 एक बाल्टी प्लाष्टिक एक मग्गा व 2 किलो यूरिया
4 दो तमंचे 315 बोर व 4 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर
5 एक अदद चाकू
6 एक बुलेरो कार न0 UK 08 M 4035
उक्त जानकारी एस पी देहात ने pc में दी