व्यापारी सुरक्षा फोरम ने caa का प्रचार किया

दिनांक 4/1/2020 दिन शनिवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम की ओर से CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान तुलसी पार्क शिव चौक पर किया गया. कार्यक्रम का शुभ आरम्भ  माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर सबसे पहले कपिल देव अग्रवाल सरदार सुख दर्शन बेदी अशोक बाठला श्री मोहन तायल विश्वदीप गोयल देवेंद्र जी राजू रहेजा सहित नगर वासियो ने हस्ताक्षर कर caa का पक्ष लिया. प्रोग्राम में 
देश मे फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए सभी को नागरिकता संसोधन बिल की जानकारी दी गयी. बताया गया की ये भारत में रहने वाले किसी भी धर्म जाती व्यक्ति के अहित में नहीं है. इस अवसर पर  व्यापारी सुरक्षा फोरम पदाधिकारी ओर सदस्य उपस्थिति रहे.  जनता ने भीबढ़ चढ़ कर caa पक्ष में हस्ताक्षर किए 🌈