आर्य एकेडमी मे डॉ अखिल गोयल जी के सहयोग से डेंटल चेकअप कैम्प

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में डेन्टल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया


दिनाँक 29 फरवरी 2020 को आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल, ए2जेड रोड़, में डेन्टल चेकअप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन प्रकाश डेंटल क्लीनिक के डा. अखिल गोयल के सौजन्य से हुआ। डा. दिव्या सिंघल ने विद्यालय के प्ले ग्रुप से सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों के दाँतो का परीक्षण किया। डॉक्टर द्वार बताया गया कि बच्चों को अपने दाँतो की सफाई कैसे करनी चाहिए, कितनी बार ब्रश करना चाहिए। परीक्षण के दौरान जिन बच्चों के दाँतो में कैविटी थी उनको दवाई व सफाई के लिए निर्देश दिए गए।
विद्यालय के निदेशक श्री सुघोष आर्य जी ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि सभी बच्चें अपने जीवन में डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे। विद्यालय के निदेशक श्री सुघोष आर्य जी ने स्मृति चिह्न देकर विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया।



सोनिका आर्य..  प्रधानाचार्या