डी ए वी कॉलेज स्टूडेंट्स शुक्रताल बेसहारा लोगो की मदद को पहुंचे

मुज़फ्फरनगर dav कॉलेज स्टूडेंट्स और स्टाफ ने किया नेक कार्य. मिलेंगी दुआएं 


आज दिनांक 03 फरवरी 2020 को डी. ए .वी.महाविद्यालय की समाज कल्याण समिति  द्वारा महाविद्यालय मे एकत्र किये गए गरम कपड़ो को  गंगा घाट ,शुक्रताल पर गरीबो को दान किया गया।
इस दौरान समिति के संयोजक डॉ मुकेश चंद ,  डॉ कुलदीप सिंह, डॉ योगेश कुमार एवम अमन जैन, शुभम सैनी, कुलदीप, युवराज सिंह पुंडीर, आकिब, अपूर्वा सिंह, समीना,अक्षिका त्यागी, अनुराधा,माहेनूर,अर्निका,ज्योति आदि छात्र-छात्रायें एंव समाजसेवी विशाल चौहान उपस्थित रहे।।
बाद में गंगा समिति के सदस्यों द्वारा सभी को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया गया।।।