देवोपम किड्स गार्डन मे वार्षिक खेलकूद आयोजित

वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देवोपम किड्स गार्डन स्कूल गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम का प्रारम्भ स्कूल प्रबंधक राजीव मुंजाल,  प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा अरोरा, मुख्य अतिथि एआरटीओ श्री विनीत मिश्रा जी ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर राष्ट्र सेवक श्री सोमनाथ भाटिया जी डॉक्टर के जी अरोरा,  एडिटर मुकुल दुआ ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खेलकूद में खूब अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बच्चों ने विभिन्न दौड़ जैसे निर्भया रेस कार रेस हॉर्स रेस टनल रेस अंडर रेस में प्रतिभाग किया. इनमे टनल रेस कार रेस इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहे. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,  जिसमें मुख्य रुप से डांसरल और गायन कार्यक्रम रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की मम्मी और पापा ने भी भाग लिया. कार्यक्रम को विभिन्न अतिथियों विनीत कुमार मिश्रा एआरटीओ मुख्य अतिथि डॉक्टर केजी अरोरा श्री सोमनाथ भाटिया एडिटर मुकुल  दुआ,  श्रीमती सानिया विंदल,  श्रीमती श्रीमती साधना मेहता ने अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया. इस अवसर पर एआरटीओ विनीत मिश्रा जी मुख्य अतिथि,  सोमनाथ भाटिया जी मुकुल दुआ श्रीमती साधना नेता डॉक्टर के जी अरोड़ा सर ने बच्चों को अपने आशीर्वचन दिया. प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा अरोड़ा जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और  अतिथियों का आभार व्यक्त किया.