एस डी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स me खेल कूद प्रतियोगिता

एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में खेलकूद प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) 2019-20 के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि श्री गौरव बालियान जी प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज देवबन्द, श्री नीरज कुमार जी, श्री नील कमल पुरी जी, श्री विनोद कुमार जी व डा0 संदीप मित्तल जी प्राचार्य ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गौरव बालियान जी ने सभी छात्रों को इस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी तथा यह बताया कि खेल में प्रतिभाग करने का महत्व हार एवं जीत से अधिक होता है। उन्होने यह भी कहा कि जिन प्रतिभागियो को इस प्रतियोगिता में पुरस्कार मिले है वे तो बधाई के पात्र है ही साथ ही साथ वे सभी प्रतियोगी जो इस प्रतियोगिता में पुरस्कार नही जीत पाये है उन सभी प्रतियोगियों को भविष्य के लिए शुभकामनाए के साथ-साथ यह संदेश दिया कि हार के बिना जीत का स्वाद पता नही चलता है।
___ कॉलेज सचिव श्री नीरज कुमार जी एवं श्री नील कमल पुरी जी ने शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी महत्वपूर्ण बताया तथा सभी छात्र/छात्राओं को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभाग करने उत्साहवर्धन किया एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के सभी का शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर का प्रयास सराहनीय है।
महिला वर्ग का लेग क्रिकेट का फाईनल मुकाबला बी0कॉम द्वितीय वर्ष व बी0ए0 तृतीय वर्ष के मध्यक हुआ जिसमें बी0कॉम द्वितीय वर्ष 06 विकेट से विजयी रही।
पुरूष प्रतियोगिता का फाईनल मैच बी0एफ0ए0 व बी0कॉम प्रथम वर्ष के मध्य हुआ जिसमें दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहने के उपरान्त सुपर ओवर में बी0एफ0ए0 ने जीतकर प्रतियोगिता में विजयी रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अंकित धामा, अभिषेक, तुषार, सिद्धार्थ व सर्पित व स्कोरर राघव, नेहा व फैसल रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंकित धामा क्रीडा विभागाध्यक्ष, डा0 दीपक मलिक, डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मोहिनी पंवार, डा0 अमित कुमार एकता मित्तल, डा0 दीपक गर्ग, देवेश गुप्ता, मानसी, सपना, गीतिका, सोनम, अकांक्षा, गरिमा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, प्रिंस चौधरी, आशीष, कुशलवीर, दीपक आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।