एस डी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट मे चित्र कला कार्यशाला मे प्रतिभाएं


एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के छात्र/छात्राओं ने चित्रकला कार्यशाला में अपनी कलाकृतियों द्वारा भारतीय संस्कृति की महानता को बढाने में अपना योगदान देकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। भारतीय संस्कृति में अपनी अमिट छाप रखने वाले विश्व प्रसिद्ध ग्रंथ "नाट्य शास्त्र" के प्रणेता आचार्य भरत मुनि के पूजन दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 09.02.2020 को एक चित्रकला कार्यशाला का आयोजन, कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती मुजफ्फरनगर (मेरठ प्रान्त) द्वारा जिला शैक्षिणिक संग्राहलय, मुजफ्फरनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यशाला में छात्र/छात्राओं ने आचार्य भरत मुनि के व्यक्तित्व व कृतित्व विषय पर अनेक प्रकार की रंग बिरंगी चित्रकारी द्वारा उनकी जीवन शैली को प्रस्तुत किया। प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष से अनमोल सोनी, आर्यन, रितिका व हिमाशुं की चित्रकारी को बहुत अधिक पसंद किया गया, जिसमें अनमोल व आर्यन ने आचार्य भरत मुनि का व्यक्ति चित्र बनाया तथा रितिका व हिमाशुं ने नाट्यशास्त्र पर आधारित चित्रकारी की। तथा कार्यशाला में इन छात्र/छात्राओं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल, डा0 सचिन गोयल जी व डा0 अमित कुमार (विभागाध्यक्ष) ललित कला विभाग ने प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी व भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।