एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2020 का आगाज....
मुजफ्फरनगर. शनिवार को भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज मुजफ्फरनगर के प्रांगण में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2020 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रेडियो एसडी 90.8 एफएम निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा व कॉलेज निदेशक अरविंद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर में पटाखों की गूंज के साथ खेलों का शुभारंभ किया.
सरस्वती वंदना आस्था शर्मा ने की. संस्था के निदेशक डॉ अरविंद कुमार ने खेलों की महत्ता के बारे में कहा कि खेलकूद आज के युवा वर्ग में ऊर्जा का संचार करते है. खेल मे युवा वर्ग की जमा ऊर्जा इस्तेमाल हो ताकि वह असामाजिक कार्य में आकर्षित ना हो. उन्होंने खेलकूद के माध्यम से बच्चों में अनुशासन टीमवर्क में समाज में अपनी पहचान व्यवस्था में प्राथमिकता पाने जैसे पहलुओं पर ध्यान दिलवाया. निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा द्वारा खेल भावना से खेलने को कहा. डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि खेल में जीत या हार का कोई मतलब नहीं है. बल्कि खेलों में भाग लेना ज्यादा जरूरी है. खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भविष्य में ऐसे ही वाह्य, आंतरिक शिक्षण संस्थाओं के बीच समय-समय पर प्रतियोगिता करवाने में यथासंभव सहयोग देने को कहा. महाविद्यालय में विभिन्न खेलों का जैसे कि क्रिकेट वॉलीबॉल बैडमिंटन आदि का आयोजन चल रहा है. क्रिकेट में बी फार्मा प्रथम वर्ष व चतुर्थ वर्ष की टीम अपने लीग मैच में विजई होकर फाइनल में प्रवेश किया. जस प्रतियोगिता में जुबेर अहमद ऋषभ अजय मोहित प्रतीक्षा और अक्षय वर्मा ने अपने सभी लीग में जीते. महिला डबल बैडमिंटन में अक्षिता और मानसी का प्रतिभा और यीशु कौशिक ने फाइनल में जगह बनाई. टेबल बैडमिंटन में देवांग और गगन अभी बालियां और वर्षित विशाल और अंकित उज्जवल व शुभम की टीम फाइनल के लिए खेलेगी. एथलेटिक्स गेम जैसे की दौड़ लंबी कूद रस्सी खींच आदि खेलों का आयोजन दूसरे दिन किया जाएगा.इस खेलकूद प्रतियोगिता के मंच का संचालन शान अग्रवाल ने किया तथा खेल प्रभारी सौरव कोच रहे.जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी विमल कुमार भारती ने उपलब्ध कराई. इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी व प्रवक्ता डॉ सतीश अग्रवाल प्रवीण कुमार हरेंद्र सिंह आसिफ खान पल्लवी गौतम राबिया प्रवीण शुभांगी साजिद सना सुबोध कुमार सोनू कुमार विकास कुमार राहुल कुमार विनय कुमार राजबीर सिंह रोहित चौधरी अंकित कुमार अमित कुमार आदि उपस्थित रहे.
एसडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मे एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2020