आखिर सुभाष नगर गांधी कॉलोनी मेन रोड की समस्या को देखने आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गांधी कॉलोनी पहुंच गए. पिछले लगभग 1 वर्ष से एस डी गर्ल्स गांधी कॉलोनी से लेकर सर्वत फाटक तक सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में आ चुकी थी. सड़क के लिए समाजसेवी सेवक सोमनाथ जी ने दो बार भूख हड़ताल भी की लेकिन पालिका और शासन के सिर पर जूं नहीं रेंगी. भाजपा के गढ़ वाले इस क्षेत्र वासियों में बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए सभासद और मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने प्रयासों से इसको बनवाने की आज घोषणा की. इस घोषणा से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली. उन्होंने मंत्री कपिल देव अग्रवाल और सिटी मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार का आभार व्यक्त किया. इस सड़क को बनवाने के लिए सोमनाथ भाटिया सेवक, सभासद प्रेमी छाबड़ा ने भी काफी दिनों से मेहनत मशक्कत की. 🌈सचिन सिंघल सोमनाथ भाटिया विकास आहुजा क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे
गाँधी कॉलोनी से सरवट रोड की बुरी हालत देखने आए मंत्री और सिटी मजिस्ट्रेट