गज़ब की सहनशीलता

*🇲🇰गज़ब की सहनशीलता🇲🇰*


*🕵️‍♂️न्यूटन का एक पालतू कुता था- डायमंड! हालांकि वह बहुत शरारती था, पर न्यूटन का दुलारा था! एक रात डायमंड घर पर अकेला था! न जाने क्या सूझी! अपने मालिक की स्टडी टेबल के पास पहुंच गया! बहुत देर तक तो उस टेबल के सामने रखी कुर्सी पर बैठा रहा! शायद यह अहसास करना चाह रहा था कि उसके मालिक को इस कुर्सी पर बैठकर ऐसा क्या आनंद मिलता है कि वे २४ में से १८ घंटे इसी पर बैठे रहते हैं! फ़िर एकाएक वह टेबल पर चढ़ गया! टेबल पर रखे पन्नों को शायद पढ़ने की यह कोशिश थी, इसलिए तो उन सबको पूरी टेबल पर बेतरतीब ढ़ंग से फ़ैला दिया! इसी दौरान, उसका पैर टेबल पर रखी जलती मोमबत्ती से जा टकराया! मोमबत्ती के गिरते ही कागज़ों ने आग पकड़ ली! डायमंड डरकर वहां से भाग गया! पर आग ने अपना काम जारी रखा! उसने टेबल पर पड़े सारे कागज़ों को जलाकर ही शांति ली!
न्यूटन जब घर लौटे, तो डायमंड को एक कोने में सहमा हुआ बैठा पाया! प्यार से उन्होंने डायमंड की और देखा और बोले- ' अरे, आज मेरा नटखट डायमंड इतना शांत क्यों बैठा है?' इतने में उन्हें कुछ जलने की बू आई! वे तुरंत अपने कक्ष में दौड़े! टेबल पर अपने रिसर्च के कागज़ों की जगह उनकी राख पाई! एकबारगी तो दिल धक सा रह गया! दिल में ऐसा दर्द उठा, जैसे दिल का दौरा पड़ा हो! *तभी उनकी नज़र दरवाज़े पर सहमे खड़े डायमंड पर पड़ी! उसकी आंखे माफ़ी की तलब लिए थी!*
न्यूटन आगे बढ़े, डायमंड को गोद में उठाया, सहलाया और बोले- 'जानते हो, आज तुमने क्या किया? *मै वर्षों से जिस रिसर्च को लिख रहा था, वह तुमने पलो में जला दी! मेरे इतना वर्षों की मेहनत स्वाहा कर दी! पर कोई बात नहीं, तुमने जानबूझ कर तो ऐसा नहीं किया न! जाओ, तुम बाहर जाकर खेलों...'* न्यूटन ने अपनी टेबल साफ़ की और फ़िर दोबारा से, नए सिरे से रिसर्च में लग गए!
*क्या हैं हममें इतना धैर्य, इतनी सहनशीलता? सफल होने के लिए इन दोनों गुणों की अत्यंत आवश्यकता है, क्योंकि सफलता पलक झपकते ही नहीं मिल जाती! बहुत संघर्षों, कठिनाइयों को पार करना पड़ता है! इसलिए धैर्य रखते हुए, सहनशील बनकर ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ी जा सकतीं हैं!*