जिलाधिकारी ने आर्बीटेशन वादों की सुनवाई कर किये आदेश पारित

जिलाधिकारी ने आर्बीटेशन वादों की सुनवाई कर किये आदेश पारित
----------------------------------------------------
17 जनवरी को मुजफफनगर देहरादून एनएच 58 की 10 ग्रामांे की 27 पत्रावलियों में
सुनवाई नियत की गई
----------------------------------------------------
मुजफ्फरनगर-16 फरवरी 2020,... अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा एन एच 58- मेरठ मुजफफरनगर, के आर्बीटेशन वादों में ग्राम संधावली, ग्राम छपार व ग्राम बढेडी की सुनवाई करते हुए, वादों की सुनवाई उपरान्त आदेश पारित कर दिये है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मुजफफरनगर मेरठ हाईवे के अन्य बचे शेष ग्रामों की सुनवाई भी की जा चुकी है। जिनमें पत्रावलिया आदेश में नियत है। उन्होने बताया कि 17 जनवरी को मुजफफनगर देहरादून एनएच 58 की 10 ग्रामांे की 27 पत्रावलियों में सुनवाई नियत की गई है।


सूचना विभाग, मु0नगर।